संतकबीरनगर, जून 18 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मौसम में अचानक आए बदलाव से जिले में स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ गई हैं। तीन दिन पहले तक जहां 41 डिग्री तक रहता था वहीं तीन दिन की बारिश व बदली से गिरकर 35 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। जिले में हो रही बारिश होने के कारण मौसम में अचानक बदलाव हो गया है। इसका असर अब जिला अस्पताल के ओपीडी में देखने को मिल रहा है। बच्चों में तेज बुखार की परेशानी अधिक हो रही है। इसके कारण ओपीडी में मरीजों की भीड़ अधिक होने लगी है। तापमान में उतार-चढ़ाव का असर लोगों की सेहत पर दिख रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में मंगलवार को उल्टी-दस्त, बुखार के पांच से अधिक मरीज पहुंचे। इन मरीजों में बच्चे अधिक शामिल रहे। इन बीमारी से जो बच्चे गंभीर रहे उन्हें पीडियाट्रिक वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। बाल रोग विशेषज्ञ डा. डीपी सिंह ...