भभुआ, जून 24 -- हर साल बरसात से पहले जलनिकासी के प्रबंध के लिए नगर परिषद प्रशासन प्लान बनाकर कराता है नाले की उड़ाही शहर में कही घुट्ठीभर तो कहीं इससे उपर तक जमा हो गया वर्षा का पानी जलजमाव वाले क्षेत्र से महिला, वृद्ध व बच्चों को आने-जाने में हुई परेशानी भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर में चार-पांच दिनों से रिमझिम व बूंदाबांदी हो रही थी। लेकिन, मंगलवार को अच्छी बारिश हुई, जिससे शहर से लेकर गांव तक झील सा नजारा दिखा। जलनिकासी का ठोस प्रबंध नहीं किए जाने से जलजमाव के कारण लोग कई तरह की कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। कुछ लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस जाने से उनका जन-जीवन प्रभावित हो गया। हर साल बरसात से पहले जलनिकासी का ठोस प्रबंध करने के लिए ग्रामसभा, पंचायत समिति व नगर परिषद बोर्ड की बैठकों में नाली व नाला निर्माण तथा उड़ाही का प्रस्त...