भभुआ, जून 16 -- प्राचीन ईंट, मिट्टी के बर्तन, खिलौनों के टुकड़े, भवन की नींव का मिलता है अवशेष बोले पुरातत्वविद्, मधुरी टीला पर था बाघामल नामक एक चेरो राजा का बड़ा किला (सर के ध्यानर्थ) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की भभुआ-अधौरा मुख्य सड़क स्थित हनुमान घाट के पास के मधुरी नामक एक ऐतिहासिक टीला है, जो वर्तमान में रैयती खेत के रूप में बदल गया है। कहते हैं कि बारिश होने के बाद जब किसानों द्वारा इसकी जुताई की जाती है, तब हरिपुर, देवसरना, हनुमान घाटी आदि गांव के ग्रामीणों की भीड़ जुट जाती है। यह भीड़ सोने के आभूषण को मिट्टी में तलाशती है। ग्रामीणों ने बताया कि इस भू-भाग में प्राचीन ईंट के टुकड़े, मिट्टी के बर्तन, खिलौने के टुकड़े, मोटी दीवार की नींव जैसे प्राचीन किले एवं नगर के अवशेष मिलते हैं। इस टीला के किला के बारे में अंग्रेज लेखक बुकानन ने भी ...