भभुआ, सितम्बर 10 -- इस स्टैंड से यूपी-बिहार के विभिन्न मार्गों के लिए रवाना होते हैं यात्री वाहन शौचालय लगा रहता है ताला, पेयजल की सुविधा नहीं, शेड भी है बदहाल (बोले भभुआ) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय अधौरा के बस स्टैंड में सुविधाओं की कमी से यात्री परेशान हैं। फर्श पक्का नहीं होने की वजह से बारिश होने के बाद यात्रियों के पैर मिट्टी में धंसने लगते हैं। कोई-कोई यात्री फिसलकर गिर जाते हैं, जिससे उनके कपड़े व अन्य चीजें मिट्टी से गंदी हो जाती हैं। ऐसे में यात्री सड़क खड़े होकर वाहनों के आने का इंतजार करते हैं। यहां शौचालय का निर्माण कराया गया था। लेकिन, उसकी टंकी की चोरी कर ली गई। अब उसमें ताला बंद रहता है। पेयजल की भी सुविधा नहीं है। यात्री शेड बदहाल हो गया है। बारिश होने पर भींगने से बचने के लिए कोई साधान नहीं है। अधौरा के नुर्शीद अहम...