भभुआ, सितम्बर 16 -- टूटे फर्श व रोशनदान से चूहे और बंदर घुसकर अनाज को कर रहे हैं नष्ट गोदाम प्रबंधक, ऑपरेटर व ट्रांसपोर्टर के बैठने वाला कमरा भी क्षतिग्रस्त (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित पीडीएस गोदाम भवन बदहाल हो गया है। बारिश होने पर इसकी छत से पानी टपकता है, जिससे उसमें रखे सरकारी अनाज भींगकर खराब हो जाता है। ऐसे अनाज का उठाव करने से जन वितरण प्रणाली के दुकानदार भी हिचकिचाते हैं। क्योंकि उनसे उपभोक्ता खराब अनाज नहीं लेते हैं। इसको लेकर ग्राहक दुकानदारों से बहस भी कर लेते हैं। लेकिन, इस समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। बताया गया है कि गोदाम भवन की सीढ़ी, खिड़की व फर्श क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बावजूद इसकी मरम्मत या जीर्णोद्धार विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है। इससे गोदाम में अनाज के बोरे रखने और वाहन...