नोएडा, अगस्त 2 -- ग्रेटर नोएडा। इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में रविवार से चार दिवसीय हॉस्पिटैलिटी एक्सपो की शुरुआत होगी। इसके लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। नासा गोल चक्कर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। बारिश होने पर पांच कॉलेज में पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था रहेगी। डीसीपी लखन सिंह यादव ने बताया कि 3 अगस्त से 6 अगस्त तक एक्सपो मार्ट गोल चक्कर पूरी तरह बंद रहेगा। हॉस्पिटैलिटी एक्सपो में आने वाले आगंतुकों के लिए नासा गोल चक्कर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। बारिश होने पर एक्सपो मार्ट के समीप ट्रेनिटी इंस्टिट्यूट, आईकॉनिक कॉलेज, केसीसी कॉलेज, यूनाइटेड कॉलेज और कला धाम में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। डीसीपी ने बताया कि आयोजन में प्रतिदिन 15 से 18 हजार व्यक्ति प्रतिभाग करेंगे। इसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पूरी...