रुडकी, जनवरी 23 -- पिछले कई दिनों से पड़ रही तेज धूप के बाद शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ली। सुबह से ही झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे क्षेत्र में ठंडक बढ़ गई और मौसम सुहावना हो गया। सुबह करीब 7 बजे से शुरू हुई बारिश शाम तक जारी रही, जिससे सड़कें पानी से लबालब हो गईं और कई जगहों पर हल्का जलभराव हो गया। पिछले एक सप्ताह से तेज धूप के कारण गेहूं और सरसों की फसलें सूख रही थीं, लेकिन शुक्रवार को अचानक बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। बारिश के दौरान लोग रेनकोट और छाते खरीदते नजर आए। शुक्रवार को दिन भर बारिश के बाद कस्बे के बाजारों में सन्नाटा पसार रहा और बारिश के कारण अधिकतर लोग अपने घरों में ही कैद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...