भभुआ, जून 16 -- मार्च माह में परिजनों के साथ होली मनाकर निकल गए थे पानी-चार की तलाश में अब बारिश शुरू होने के बाद लौटेंगे गांव, धीरे-धीरे अधौरा की ओर बढ़ रहे लोग (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। बारिश शुरू होने के आसार को देख पशुपालक मैदानी इलाकों से पशुओं के साथ पहाड़ की तलहटी की ओर पहुंचने लगे हैं। जैसे ही झमाझम बारिश शुरू होगी, पशुपालक अपने मवेशियों के साथ गांव के लिए रवाना हो जाएंगे। अधौरा प्रखंड के यह पशुपालक जलस्रोत के आसपास मवेशियों को लाकर इकट्ठा किए है। डुमरकोन के पशुपालक सरंगी यादव और बघैला के बहादुर सिंह ने बताया कि पानी व चारा की तलाश में हर साल माघ और फाल्गुन माह में अपने मवेशियों को लेकर मोहनियां के आसपास के मैदानी इलाके में चले जाते हैं। उन्होंने बताया कि जून-जुलाई माह में जब बारिश होती है तब वह अपने गांव लौटते हैं। कई दिनों...