कौशाम्बी, अक्टूबर 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। दो दिन से जिले में लगातार बारिश हो रही है। मंगलवार दोपहर से बारिश शुरू हुई थी। बारिश के साथ हवा भी तेज थी। इससे मौसम में नरमी आ गई थी। लोगों को उम्मीद थी कि बुधवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। बुधवार की सुबह करीब सात बजे से बारिश शुरू हो गई। हवा के साथ शुरू हुई बारिश से भक्तों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मंदिर जा रहे लोग भीग गए। दुर्गा पंडालों की व्यवस्था पर काफी असर पड़ा, लेकिन बारिश की वजह से लोगों की आस्था में फर्क नहीं आया। लोगों ने विधि विधान से पूजा की और मां का आशीर्वाद लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...