भागलपुर, नवम्बर 3 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता दीपावली की रात से लेकर छठ तक भागलपुर की फिजा जहरीली हो गई थी। इस वक्त तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का आंकड़ा लगातार 300 के पार चल रहा था। लोगों की सांस फूल रही थी तो एलर्जी व दिल के बीमारों को अस्पताल में भर्ती होने तक की नौबत आ पड़ी थी। सरकारी अस्पतालों में सीओपीडी, एलर्जी, अस्थमा, निमोनिया से लेकर सर्दी, खांसी व जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ गई थी। लेकिन 29 अक्तूबर से मौसम ने करवट ली। तीन दिन तक रह-रहकर हुई बारिश से आसमान धुल गया और हवा में मौजूद जहरीले तत्व पानी के साथ जमीन पर आ गये। फिजा साफ हुई तो एक बार फिर से लोगों के फेफड़ों में तकरीबन स्वच्छ हवा भरने लगी। छठ के दिन तक एक्यूआई रहा 300 के पार केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी ऑनलाइन आंकड़ों के अनुसार, दीपावली की रात जहां ...