भभुआ, अगस्त 24 -- पेज चार की बॉटम खबर बारिश होते ही शहर के कई मुहल्ले की सड़क व गली में जलजमाव सड़क व गलियों में जलजमाव होने से आम लोगों को आवागमन में हो रही दिक्कत नगर परिषद बरसात आने से पूर्व प्रत्येक साल बनाता हैं जल निकासी का प्लान भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बारिश होते ही शहर के कई मुहल्ले की सड़क व गली में जलजमाव से आवागमन प्रभावित हो रहा है। शहर की मुख्य सड़क व गलियों में जलजमाव होने से आम लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। नगर परिषद बरसात आने से पूर्व प्रत्येक साल जल निकासी का प्लान बनाता हैं। नगर परिषद हर बार बरसात से पहले शहरवासियों को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए मास्टर प्लान तैयार करता है। पर हल्की बारिश होते ही नगर परिषद द्वारा तैयार किया गया प्लान हवा-हवाई साबित हो रहा है। रविवार को बारिश होने पर शहर के कलेक्ट्रेट...