बाराबंकी, जुलाई 13 -- सिरौलीगौसपुर। क्षेत्र में धान की रोपाई के मौसम में किसानों की यूरिया खाद की मांग बढ़ गई है। बाजार में यूरिया खाद के दाम अधिक होने के कारण शासन द्वारा समितियों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जा रही है। खरीफ अभियान के तहत विकास क्षेत्र की सात समितियों में शनिवार तक लगभग 4000 बोरी यूरिया का वितरण किया गया। साथ ही सभी समितियों से 500 अतिरिक्त बोरियों की मांग की गई है। रविवार की छुट्टी के दिन भी रसूलपुर स्थित किंतूर साधन सहकारी समिति में कुछ किसानों को खाद वितरित की गई। समिति सचिव मोहम्मद रेहान ने बताया कि मांग के अनुसार यूरिया खाद की आपूर्ति निरंतर जारी है। बरदरी समिति के सचिव राजेंद्र कुमार के अनुसार शनिवार को खाद वितरण के बाद अतिरिक्त मांग भेजी गई है। सहायक विकास अधिकारी कोऑपरेटिव आशीष वर्मा ने जानकारी दी कि क्ष...