लातेहार, मई 10 -- बरवाडीह , प्रतिनिधि। बरवाडीह में शुक्रवार को भारी बारिश हुई। बारिश होते बाजार की सड़क पर जल जमाव हो गया। जल जमाव से लोगो को चलने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी। महिलाओं को ज्यादा दिक्कत झेलनी पड़ी। बताया जाता है कि सड़क के किनारे नाली टूट गई है और साफ -सफाई नही होने के कारण नाली जाम भी हो गया है। नाली का गंदा पानी सड़क पर बहता है। जब बारिश हुई तो घण्टो तक पूरा जल जमाव हो गया। कई लोगो ने इस पर जमकर नाराजगी जताते दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...