लातेहार, जुलाई 9 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में बारिश होते ही खासकर बाजार की सड़कों की स्थिति नारकीय हो जाती है। राहगीरों और दुकानदारों का सड़कों पर चलना दूभर हो जाता है। सड़को की दशा ऐसी हो जाती है कि किस सड़क से लोग चले, यह उनके लिए बड़ी मुसीबत बन जाती है। सबसे ज्यादा बस स्टैंड अंबेडकर चौक से लेकर आदर्श नगर तक की बाजार मुख्य सड़क की स्थिति बद से बदतर हो गई है। सड़क पर छोटे -बड़े अनगिनत गड्ढे हो गए हैं जिसमे बारिश का पानी जमा हो जाता है। शंकर सेट की दुकान के पास की सड़क पर काफी कीचड़ और कचरा फैल गया है। मिट्टी युक्त बालू जब से बह कर इस सड़क पर लगभग 50 फिट तक जमा हो गया है, तब से इस सड़क की नारकीय स्थिति बन गई है। सड़क के बीच मे नाली के गड्ढा को अब तक ठीक नही किया जा सका है। रोज उस गड्ढे में कोई न कोई वाहन फंसती रहती है। दुकानदार और राहगीर जमकर ना...