बागपत, जुलाई 18 -- कस्बे के पाठशाला मार्ग के निर्माण में मानको की अनदेखी दिखाई देने लगी है। बारिश के चलते मार्ग पर बने गडढों को भरा गया है। समाजसेवी लोगों ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कराने की मांग की है। कस्बे के प्रवेश मार्ग पाठशाला रोड का नवनिर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग करा रहा है। इसमें ग्रामीण बिजली घर से सामने का बडा हिस्सा नाले से गहरा बना देने का विवाद अभी चल ही रहा था कि बारिश ने काली सडक की रोडी निकाल कर गडढे बना दिए। हालांकि उनको तुरंत भरा गया है। लेकिन समाजसेवियों ने मार्ग निर्माण में मानकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से जांच की मांग की है। कस्बे के अनुज कौशिक, हर्ष भारद्वाज, दीपक शर्मा आदि का कहना है कि मार्ग निर्माण में खामियां है। जिले के अधिकारी पुरा महादेव मेले में जुटे है। इधर ठेकेदार मार्ग निर्माण में मानकों क...