नई दिल्ली, जून 25 -- Jharkhand Weather: झारखंड में मॉनसूनी बारिश की शुरुआत हो गई है। रांची समेत राज्य के कई जिलों में मंगलवार को रुक-रुककर बारिश होती रही। मौसम विभाग रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, राज्य के दक्षिणी हिस्से के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इससे होकर गुजर रही टर्फलाइन के प्रभाव से तीन दिन अच्छी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को शाम 5.30 बजे तक रांची में 55.8 मिमी, लातेहार में 26.5 मिमी और खूंटी में 22.0 बारिश हुई।14 जिलों के लिए अलर्ट 25 जून को साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, दुमका, देवघर, खूंटी, प. सिंहभूम, सिमडेगा, गुमला में येलो अलर्ट है। 26 जून को प. सिंहभूम, सिमडेगा, गुमला में ऑरेंज और रांची, लोहरदगा, खूंटी, सरायकेला खरसांवा और पूर्वी सिंहभूम में येलो अलर्ट रहेगा। 27 जून को गुमला...