नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जुलाई 29 -- राजधानी दिल्ली में आज भी बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इससे तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच अधिकतम तापमान रहने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। दिल्ली में सोमवार को कुछ इलाकों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश दर्ज की गई। इससे दिल्ली के लोगों को गर्मी और उमस से खासी राहत मिली। पिछले लगभग सप्ताहभर से बारिश नहीं होने के चलते दिल्लीवालों को बहुत ज्यादा गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा था। कड़ी धूप के चलते लोग हर समय पसीने से तरबतर हो रहे थे, लेकिन सोमवार को इस स्थिति में हल्का बदलाव...