नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- Jharkhand Weather: झारखंड के मौसम को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अप्रैल महीने के बचे हुए अगले 15 दिनों में मौसम बहुत ज्यादा गर्म नहीं होगा। रांची समेत झारखंड के ज्यादातर शहरों के तापमान के सामान्य रहने की उम्मीद तो है ही, भीषण गर्मी के भी आसार नहीं हैं। इस दौरान मौसम विभाग ने अलग-अलग इलाकों में बारिश का अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 15 दिनों तक झारखंड में अलग-अलग दिन बारिश होगी और तापमान सामान्य बना रहेगा। इस दौरान लोगों को भीषण गर्मी नहीं झेलनी पड़ेगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस दौरान राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। वहीं, इस माह के अंत तक राज्य के गर्म रहने वाले शहरों का अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक रह सकता है। हालांकि पि...