जयपुर, मार्च 13 -- होली पर राजस्थान में कई जगह मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। राज्य के कई इलाकों में बारिश और 40 तक की स्पीड से तेज हवा चलने की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक इसकी शुरुआत गुरुवार से ही हो जाएगी। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश-बूंदाबांदी की संभावना है। इसके बाद दो दिन कई इलाकों में हल्की बारिश और आंधी की संभावना है। आईएमडी के जयपुर केंद्र अनुसार 14-15 मार्च को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग,जैसलमेर, फलोदी, नागौर और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इसी तरह 16 मार्च को भी जयपुर और भरतपुर संभाग के उत्...