रुद्रपुर, अक्टूबर 7 -- किच्छा, संवाददाता। सोमवार शाम से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने नई मंडी समिति परिसर में धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। मंडी में पड़े करीब 640 कुंतल सरकारी और लगभग पांच हजार कुंतल किसानों का धान बारिश में पूरी तरह भीग गया। एडीएम पंकज उपाध्याय के औचक निरीक्षण में आरएफसी अधिकारियों की लापरवाही सामने आई। एडीएम ने एक दैनिक वेतनभोगी केंद्र प्रभारी को पद से हटाने, अन्य केंद्र प्रभारियों का वेतन रोकने और आरएफसी के लोडिंग-अनलोडिंग के ठेकदार पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को एडीएम उपाध्याय ने नई मंडी समिति में लगे क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रो पर अव्यवस्था को देखते हुए आरएफसी लता मिश्रा से कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि केंद्र प्रभारी व लोडिंग-अनलोडिंग के ठेकेदारों की बड़ी लापरवा...