कटिहार, जुलाई 1 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार शाम करीब 6 बजे हुई बारिश के दौरान चन्नी एवं कट्टा रोड बीचों बीच स्थित खेतों में 33 केवी लाइन का पिन इंसुलेटर फट गया, जिससे पूरे प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति कुछ समय के लिए बाधित हो गई। हालांकि अभियंता और बिजली कर्मी ने तत्परता दिखाते हुए क्षतिग्रस्त इंसुलेटर को तुरंत बदल दिया, जिसके बाद लाइन को सुचारु रूप से चालू कर दिया गया। मौके पर बिजली मिस्त्री खालिक, अफरोज़, रतन, गुलजार, शाह जमाल, राकेश समेत कई अन्य बिजली मिस्त्री भी मौके पर मौजूद रहे, जिन्होंने कार्य में सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...