कानपुर, जुलाई 11 -- कानपुर। सुबह से लेकर शाम तक रुक रुककर हुई बारिश से हुए फॉल्ट और शटडाउन के चलते शुक्रवार को 20 सबस्टेशनों की बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे कई इलाकों में पेयजल संकट गहरा गया। करीब आठ लाख की आबादी बिजली न आने से परेशान रही। गुजैनी सबस्टेशन के फीडर में अंडरग्राउंड केबल फॉल्ट होने से बिजली सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक बाधित रही। नौबस्ता सबस्टेशन से निराला नगर-2 फीडर एचटी लाइन पर पेड़ गिरने से सुबह साढ़े नौ से 11 बजे तक बंद रही। सर्वोदय नगर सबस्टेशन से शारदा नगर की बिजली ट्रांसफार्मर में फॉल्ट होने से सुबह 10 से साढ़े 11 बजे तक बाधित रही। शताब्दीनगर सबस्टेशन से कांशीराम कॉलोनी, महावीर नगर सुबह साढ़े 10 से दोपहर 12 बजे तक बंद रही। बी ब्लॉक पनकी सबस्टेशन से तेज बारिश की वजह से इंसुलेटर क्षतिग्रस्त होने से बिजली सुबह नौ से दोपहर ...