विकासनगर, अगस्त 17 -- रविवार सुबह से जौनसार बावर और पछवादून में मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। तीन दिन की छुट्टियों में चकराता पहुंचे पर्यटकों को भी बारिश के चलते परेशानी हुई। लगातार हो रही बारिश से पर्यटक होटलों से बाहर नहीं निकल पाए। रविवार को चकराता का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विकासनगर में भी तापमान लुढ़ककर अधितम 30 डिगी और न्यूनतम 26 डिग्री पर पहुंच गया। पिछले कई दिनों से रोजाना लगातार बारिश होने का सिलसिला जारी है। रोजाना हो रही बारिश के कारण लोग परेशान हो गए हैं। बारिश के चलते सड़कें बंद होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ रही है। दूसरी ओर बारिश के कारण लोगों के रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। 15 अगस्त के साथ पड़ी तीन दिन की छुट्टी के ...