बुलंदशहर, अगस्त 24 -- बारिश के मौसम में बिजली व्यवस्था चौपट हो गई है। इसके साथ ही लाइनों में फाल्ट, ओवरलोडिंग आदि के चलते बिजली सप्लाई प्रभावित हो गई है। अब शनिवार देर शाम से शुरु हुई बारिश के बाद सप्लाई बाधित हो गई। शहर समेत देहात क्षेत्रों में बिजली गुल होने से उपभोक्ता परेशान रहे। हालांकि शहर में सप्लाई को सुचारु करा दिया गया, लेकिन देहात क्षेत्रों में देर रात करीब दो बजे से ठप हुई बिजली सप्लाई रविवार को शाम चार बजे तक भी सुचारु नहीं हो सकी। वहीं शहर में दिनभर बिजली संकट झेलना पड़ा। जिले में बिजली व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। पावर कॉरपोरेशन के अफसर लगातार सुधार के दावे कर रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। हालात यह हैं कि बिजली आने जाने का कोई पता नहीं है। कहीं लाइनों के टूटने से बिजली ठप हो रही है तो कहीं मरम्मत के नाम पर बिजली क...