बिहारशरीफ, अप्रैल 13 -- बारिश से 12 बीघे में लगी प्याज की फसल बर्बाद फोटो : सरमेरा प्याज : सरमेरा में प्याज के खेत में जमा बारिश का पानी। सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में चार दिनों में शनिवार की रात में दूसरी बार बारिश हुई। इससे 12 बीघे खेत में लगी प्याज की फसल बर्बाद हो गयी। किसान ने खेत से प्याज को उखाड़कर उसे सुखने के लिए रखा था। लेकिन, रात में आयी बारिश से खेत में पानी भर गया। इस बारिश से प्रखंड के टाल क्षेत्र में लगी गेहूं व प्याज को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विजय प्रसार ने बताया कि सदहा, पेंदी, हुसेना, काजीचक धनावां व अन्य गांवों में किसानों के फसल की बहुत क्षति हुई है। उन्होंने किसानों के लिए अनुदान की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...