लखीमपुरखीरी, जून 21 -- इधर हवा चली और बारिश की बूंदें गिरीं तो दूसरी ओर 100 से ज्यादा गांवों की बिजली बेपटरी हो गई। शहर से लेकर गांवों तक रात से गुल हुई बिजली सप्लाई दूसरे दिन बहाल हो सकी। वहीं कई ग्रामीण इलाको में दिन में भी लाइट नहीं आई। शहर में बिजली कटौती से दफ्तरों का कामकाज प्रभावित हुआ। शहर में रात के समय 11 केवी लाइन का तार टूटने से शहर के पाश कालोनी इलाके काशीनगर, डीसी रोड, आवास विकास सहित तमाम इलाको की बिजली सप्लाई गुल हो गयी। इसके बाद शहर में कई जगहों पर सप्लाई में लगे इंसुलेटर पंक्चर हो गये। इसके चलते रातभर बिजली सप्लाई को लेकर लोग बेहाल रहे। शहर में ही कई जगहों पर सुबह आठ बजे तो कहीं नौ बजे के बाद सप्लाई बहाल हो सकी। इसके बाद दिन में आरडीएस एस योजना के चल रहे काम के चलते सुबह दस से तीन बजे तय रोस्टर के अनुसार नौरंगाबाद क्षेत्...