बुलंदशहर, जुलाई 10 -- बारिश के बाद मंगलवार देर रात बिजली व्यवस्था पटरी से उतर गई। शहर समेत 300 से अधिक गांव की बिजली ठप हो गई। कहीं लाइन के पोल टूटे तो कहीं लाइन पर पेड़ टूटने के साथ ब्रेकडाउन के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि शहर में कुछ घंटे बाद ही सप्लाई सुचारु हो गई, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में दिक्कत बनी रही। बुधवार सुबह सप्लाई सुचारु होने पर राहत की सांस ली। जिले में मंगलवार देर शाम मूसलाधार बारिश के बाद बिजली सप्लाई प्रभावित हो गई। शहर समेत देहात क्षेत्र में बिजली प्रभावित हो गई। रात में करीब नौ बजे बिजली सप्लाई ठप हुई। कहीं जंपर उड़े तो कहीं लाइनों में फाल्ट हो गया। पावर कॉरपोरेशन के कर्मचारियों व अधिकारियों ने पेट्रोलिंग कर बिजली सप्लाई को सुचारू करने का प्रयास किया। हालांक...