बिजनौर, जून 30 -- बारिश के चलते मेडिकल अस्पताल स्थित बीएसएल-2 लैब की छत से हुए रिसाव से फॉल्स सीलिंग टूटकर नीचे गिर गई। लैब का निर्माण कोविड के समय सीएमओ के स्तर से पुराने महिला अस्पताल के भवन को ही नया लुक देकर कराया गया था। उधर बारिश से इसी परिसर में पोस्टमार्टम हाउस के समीप खुदाई कर चल रहे एसटीपी के निर्माणस्थल पर भरे पानी से मार्ग व टंकी को खतरा पैदा हो गया है। मेडिकल अस्पताल परिसर में पुराने महिला चिकित्सालय वाले भवन में बीएसएल-2 आरटीपीसीआर लैब संचालित हो रही है। इस लैब का निर्माण 2019-20 में पुराने भवन में ही टाइल्स, फॉल्स सीलिंग व एल्यूमिनियम वर्क आदि कराकर कराया गया था। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक रविवार की रात किसी समय यहां की फॉल्स सीलिंग गिर गई, सुबह लैब खोले जाने पर इसका पता चला। मालूम हुआ, कि फॉल्स सीलिंग गिरने का कारण यहां छत...