एटा, अगस्त 4 -- बारिश के चलते अलीगंज में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। पानी की निकासी न होने के कारण घरों में पानी भर गया। सोमवार को विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने नगर का भ्रमण जलभराव के निस्तारण को पालिका को निर्देश दिए। पालिकाकर्मियों ने पानी निकाला। अलीगंज क्षेत्र में दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जलभराव की स्थिति हो गई है। घरों में पानी भर गया है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जलभराव की जानकारी होने के बाद सोमवार को विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने कस्बा में निकलकर जलभराव की स्थिति देखी। मोहल्ला बालकृष्ण में जलभराव की अधिक समस्या थी तत्काल नगर पालिका को निर्देशित किया गया। नगर पालिका कर्मियों ने मोटर लगाकर पानी को निकाला। पालिका कर्मियों ने जल निकासी को रास्ता बनाया। पानी निकलने के बाद स्थानीय लोगों ने राह...