लोहरदगा, नवम्बर 4 -- लोहरदगा, संवाददाता।चक्रवात के कारण हुई बारिश के बाद हुई फसल क्षति और मुआवजा भुगतान को लेकर उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने बताया कि माह अक्टूबर 2025 के अंत में मोंथा चक्रवात के कारण लोहरदगा जिला में दो-तीन दिनों तक बारिश हुई। बारिश के पूर्व कई किसानों ने धान की कटाई प्रारंभ कर दी थी। जिसके कारण कई किसानों का कटाई किया गया धान खेतों में ही रह गया और फसल क्षति हुई। इसमें जिन किसानों ने खरीफ फसल अंतर्गत बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अपना निबंधन कराया था उन्हें फसल नुकसान के 72 घंटे के अंदर ही बीमा कंपनी को सूचित करने का प्रावधान है। ऐसे किसान टॉल फ्री नंबर 14447 पर कॉल कर सूचना दे सकते हैं। इस दौरान फसल क्षति व बीमा से संबंधित जानकारी मांगी जाएगी जो आपको देनी है। उपाय...