भभुआ, अक्टूबर 6 -- भाकपा माले की टीम ने गांवों में भ्रमण कर क्षति का किया आंकलन कहा, विधायक और मंत्री भी आफत में किसानों की नहीं कर रहे मदद (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। भाकपा माले की टीम ने बारिश से किसानों की फसल को हुई क्षति का आंकलन किया है। पार्टी का कहना कि कई प्रखंडों के किसानों की धान की फसल डूब गई है। रेड़ा वाले धान के डूब जाने से अब उसकी उपज मारी जाएगी। ऐसे में किसानों को काफी नुकसान होने की संभावना है। सरकार के विधायक और मंत्री भी आफत में किसानों की मदद के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। टीम के सदस्यों ने किसानों की क्षतिपूर्ति के लिए पैकेज देने की मांग सरकार से की है। टीम में शामिल भाकपा माले के जिलए सचिव विजय सिंह यादव व जिला कार्यालय सचिव मोरध्वज सिंह ने बताया कि कैमूर जिला के दुर्गावती, चांद, चैनपुर, भभुआ, कुदरा आदि प्रखंडों म...