हाथरस, जून 24 -- सादाबाद। सोमवार की दोपहर को आई झमाझम बारिश से नगर के कई इलाके जलमग्न हो गए। सुभाष गली, तहसील रोड, मौ. मुकेरखाना, आनंद नगर, सब्जी मंडी रोड सहित कई इलाकों में बारिश का पानी भर गया। लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश थमने के करीब एक घंटे बाद ही राहगीरों व वाहन चालकों को उक्त मार्गों पर राहत मिल सकी। काफी लोग मजबूरी में इसी गंदे पानी से होकर गुजरे। कई वाहनों में पानी भर गया। इधर, स्थानीय लोग नगर पंचायत की साफ सफाई व्यवस्था को कोसते हुए नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...