कटिहार, मई 21 -- हसनगंज, संवाद सूत्र। प्रखंड मुख्यालय समीप कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हसनगंज परिसर में लगातार हो रही बारिश से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसको लेकर पठन-पाठन सहित विद्यालय आने जाने में बच्चियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। मौके पर शिक्षिका व बच्चियां परिसर में गंदा जमा पानी पार कर आने जाने को मजबूर हैं। फिलहाल बच्चियों को पठन-पाठन करने के लिए परिसर में जमे गंदा पानी में गिरते पछड़ते आदर्श मध्य विद्यालय आना जाना करना पड़ता है। इस दौरान कई बच्चियां पानी में फिसलकर चोटिल भी हो गई हैं। जल निकासी का समुचित व्यवस्था नही होने के कारण जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। पानी का निकासी नहीं होने के कारण बारिश होने पर रास्ता समेत विद्यालय मैदान में पानी जमा हो जाता है। जिससे बच्चियों एवं शिक्षिकाओं को आने जाने में काफी कठ...