भागलपुर, अगस्त 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण हवा में तैर रहे सूक्ष्म धूलकण व प्रदूषित कणों की मात्रा काफी कम हो गई है। मंगलवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक अधिकतम 74 तक गया। हवा की गुणवत्ता संतोषजनक रही। वायु प्रदूषण कम रहने से धूल से उत्पन्न होने वाली बीमारियां जैसे दमा व एलर्जी के रोगियों को राहत मिल रही है। आमलोगों के फेफड़े में स्वस्थ हवा जा रही है। वहीं गंगा बेसिन पानी से लबालब रहने से दियारा से उड़कर शहर में आने वाली धूल व बालू की कमी हो गई है। बता दें कि ठंड के मौसम में कोहरा के कारण धरती की सतह के पास धूलकण की मात्रा काफी बढ़ जाती है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में भागलपुर शहर देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो जाता है। सूचकांक 400 के करीब खतरनाक स्थिति में पहुंच जाता है। इससे स्वस्थ लोग...