हल्द्वानी, अगस्त 6 -- - नगर निगम ने खतरा बढ़ने पर मुनादी कर नदी, नालों के किनारे रहने वालों को सुरक्षित जगह जाने के दिए निर्देश हल्द्वानी, संवाददाता। जिले में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से बुधवार सुबह गौला नदी उफान पर आ गई। नदी का जलस्तर 20682 क्यूसेक तक पहुंच गया। सिंचाई विभाग ने बैराज के सभी गेट खोल कर पानी बाहर निकालना शुरु कर दिया। इसके साथ ही नदी के नजदीकी क्षेत्रों को खतरा बढ़ने पर अलर्ट जारी किया गया। हल्द्वानी के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बारिश से बुधवार सुबह पांच बजे गौला अपने पूरे वेग के साथ बहने लगी। गौला बैराज को खतरा होने पर सिंचाई विभाग ने बैराज के सभी गेट खोल दिए। लगातार तेज बारिश होने पर नदी का जलस्तर बढ़ कर 20682 क्यूसेक पहुंच गया। इस वर्ष मानसून में नदी का यह सबसे ज्यादा जलस्तर है। नदी में पानी ज्यादा होने से ब...