हल्द्वानी, अगस्त 6 -- हल्द्वानी, संवाददाता। लगातार हो रही बारिश जहां लोगों की परेशानी का सबब बन गई है। वहीं हल्द्वानी में घट रहा भूजल स्तर बारिश होने पर बेहतर हो रहा है। गर्मियों में 629 फीट तक गिर गया भूजल का स्तर अब बढ़ कर 497 फीट पर आ गया है। जिससे ट्यूबवेल में खराबी के मामले कम आ रहे हैं। हल्द्वानी में साल भर पेयजल का संकट बना रहता है। सबसे ज्यादा परेशानी का सामना गर्मियों के दौरान करना पडता है। वहीं इस साल फरवरी से ही तापमान में बढ़ोतरी होने पर पानी की मांग भी बढ़ गई। पेयजल के मुख्य स्रोत गौला से जरूरत के अनुसार पानी नही मिलने पर 16 से 18 घंटे ट्यूबवेल चलाकर पेयजल आपूर्ति की गई। लगातार हो रहे दोहन से भूजल का स्तर घट गया था। जल निगम के ट्यूबवेल में लगाए गए सेंसर की रिपोर्ट के अनुसार भूजल का स्तर गर्मियों में 629 फीट पहुंच गया था। इससे...