हापुड़, सितम्बर 10 -- हापुड़। बारिश और गढ़ गंगा और दिल्ली में बाढ़ के चलते सब्जी उत्पादक किसानों को मंदी का बड़ा झटका लगा है। एक सप्ताह पहले 1200 रुपये में 25 किलो बिकने वाले टमाटर के दाम मंडी में 600 रुपये प्रति कैरेट भी नहीं लग पाए है। इसके अलावा सभी सब्जियों के दाम में गिरावट आ गई है। हालांकि चार दिन में टमाटर की कैरेट पर 200 रुपये बढ़े हैं। टमाटर दिल्ली मंडी से आ रहा है। थमे वाहनों के पहिए, सब्जी भी नहीं गई- किसानों का कहना है कि बारिश में सब्जी की फसल को नुकसान हो गया है। इसके अलावा गंगा में आई बाढञ से पालेज भी खत्म हो गई है। परंतु दूसरी तरफ जो बांगर की जमीन में सब्जी की फसल थी उनका दिल्ली जाना रुक गया है। दिल्ली में बाढ़ के चलते वेस्ट यूपी से जाने वाली सब्जी आजादपुर मंडी नहीं जा पा रही है। जिसके चलते सब्जी स्थानीय मंडी तक रह गई है। ...