चंदौली, अगस्त 5 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। जिले में बाढ़ के साथ बारिश ने भी मुश्किलें बढ़ा दी है। रविवार की रात और सोमवार को दिनभर रुक-रुककर जिलेभर के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है। इससे किसानों को धान की रोपाई में फायदा मिल रहा है लेकिन अन्य दिक्कतें भी बढ़ गई है। शहाबगंज में प्राथमिक विद्यालय डूमरी में बारिश से जलभराव हो गया। जिससे बच्चों को परेशानी हुई। वहीं चकिया में कच्चा मकान ढहने से पांच बकरियों की मौत हो गई। इसके अलावा पीडीडीयू नगर, सकलडीहा, चहनियां में सड़क निर्माण के चलते कीचड़ से लोगों का चलना मुश्किल हो गया। शहाबगंज प्रतिनिधि के अनुसार, विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय डुमरी के परिसर में रविवार की रात भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया। जिससे सोमवार को स्कूल जाने वाले बच्चों और अध्यापकों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना...