चंदौली, अक्टूबर 8 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। इलिया क्षेत्र के बरांव गांव के कंपोजिट विद्यालय और इलिया कस्बा के दुर्गावती बालिका इंटर कॉलेज में बारिश का पानी पांचवें दिन भी भरा रहा। जिससे दोनों विद्यालयों में पठन-पाठन पूरी तरह से ठप हुआ है। दोनों जगह पानी कुछ कम हुआ है लेकिन बुधवार को पानी और कीचड़ परिसर में भरा रहा। जिससे बच्चे और छात्राएं स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। बराव गांव के कंपोजिट विद्यालय की हालत काफी खराब है। यहां गेट से लेकर पूरे परिसर में लबालब पानी भरा हुआ है। वहीं बगल में पंचायत भवन परिसर में भी पानी और कीचड़ भरा पड़ा हुआ है। जिससे स्थिति दिन पर दिन बदतर होती जा रही है। प्रधानाध्यापक संजय कुमार निराला ने बताया कि इसके पूर्व अगस्त महीने की बारिश में भी वद्यिालय में भारी जल भराव हो गया था यहां तक की वद्यिालय के उत्तरी तथा पश्चि...