मेरठ, जुलाई 1 -- एक जुलाई आज से शहर के परिषदीय स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद शिक्षण कार्य फिर से शुरू हो रहा है, लेकिन स्कूलों की तस्वीर उत्साहजनक नहीं है। बीते दिन हुई लगातार बारिश ने स्कूलों की तैयारियों पर पानी फेर दिया है। कई स्कूल परिसरों में बारिश का पानी जमा है, जिससे बच्चों के पहले दिन के स्वागत की योजनाएं अधर में लटक गई हैं। स्कूल चलो अभियान के तहत पहले दिन छात्रों का स्वागत तिलक और मिठाई से करने की योजना थी, लेकिन अधिकतर स्कूलों में जलभराव और दीवारों में सीलन ने शिक्षकों और स्टाफ की मेहनत को पीछे धकेल दिया है। कुछ स्कूलों में बरामदे तक पानी भर गया है, जिससे मच्छर जनित रोगों का खतरा भी बन गया है। वहीं, कहीं-कहीं कक्षाओं में पानी टपक रहा है, जिससे शिक्षण कार्य बाधित होने की आशंका है। शिक्षकों का कहना है कि जल निकासी के उचि...