विकासनगर, जून 24 -- पछुवादून में मंगलवार को हुई झमाझम बारिश ने मौसम को सुहावना कर दिया। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। लेकिन बारिश से सेलाकुई की सड़कों पर पानी भर गया, जबकि विकासनगर की गलियों और सड़कों की कीचड़ ने शहर की सूरत बिगाड़ कर रख दी है। आलम यह है कि कीचड़ के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। पछुवादून में जलभराव की सबसे बड़ी समस्या है। राज्य गठन के बाद से अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। आलम यह है कि रिमझिम बारिश में ही सड़कों पर पानी भर जाता है। मंगलवार सुबह हुई बारिश से सेलाकुई में सिडकुल गेट के सामने और ट्रक यूनियन के सामने पानी भर गया। मुख्य बाजार में एनएच किनारे नाले की सफाई नहीं होने के कारण बारिश के बाद एनएच पर कीचड़ फैल गया। जबकि इंटर कॉलेज की पीछे वाली गली में पानी बरसाती नाले की तरह...