जहानाबाद, सितम्बर 15 -- अगले दो दिनों तक हल्की व मध्यम बारिश की संभावना पूरे दिन 11 से 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली पुरवा हवा जहानाबाद, नगर संवाददाता। करीब 20 दिनों से जारी गर्मी और उमस के बाद सोमवार को भी जिले में कहीं हल्की तो कहीं ठीक ठाक बारिश हुई। उत्तरा नक्षत्र की बारिश से झुलस रही खरीफ की फसलों को संजीवनी मिली है। हालांकि किसानों को अब भी भरपूर बारिश होने का इंतजार है। जिले के मखदूमपुर, काको, घोसी सहित अधिकतर इलाकों में पुरवा हवा के साथ रिमझिम बारिश हुई। जहानाबाद में मौसम रविवार से ही बदला हुआ है। रविवार को रिमझिम बरसात हुई थी। सोमवार की शाम से बादल फिर से घिर आए और बारिश शुरू हो गई। तेज पुरवा हवा चलने और बारिश से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जिले का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम ...