भागलपुर, जुलाई 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता जिले में सोमवार को बारिश से मौसम सुहाना हो गया। सोमवार को बारिश 62 एमएम दर्ज की गई। अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखी गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 30 जुलाई तक बादल छाए रहने के साथ एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। यह जानकारी बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल अधिकारी डॉ. बीरेंद्र कुमार ने दी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. नेहा पारिक ने किसानों को सलाह दी है कि वे नीची और मध्यम जमीन में धान की तैयार पौध की रोपाई कर सकते हैं। धान की रोपाई के समय उर्वरकों का उपयोग सदैव मिट्टी जांच के मुताबिक करने की सलाह दी है। उन्होंने बताया है कि यदि मिट्टी जांच नहीं कराई गई है तो मध्यम एवं लम्बी अवधि की किस्मों के लिए 30 किलोग्राम नेत्रजन, 60 किलोग्राम स्फुर एवं 30 किलोग्...