एटा, जून 18 -- एटा। मंगलवार सुबह हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। धीरे-धीरे आसमान में सूर्यदेव के चढ़ते ही सुहावने मौसम का असर खत्म हो गया। तेज धूप से वातावरण में उमस बढ़ने से लोग परेशान हो उठे। बारिश के बाद निकली तेज धूप से गर्मी, उमस ने लोगों में बेचैनी पैदा कर दी। इसी दौरान विद्युत की आंच मिचौली ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी। बारिश के बावजूद अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 34 डिग्री सेल्सियस रहा। मंगलवार सुबह जब लोग सोकर उठे तब आसमान से बारिश हो रही थी। बारिश से मौसम सुहावना हो गया। उससे सोकर उठे लोगों को सुबह गर्मी से राहत महसूस हुई। उसके बाद जैसे-जैसे सूर्यदेव आसमान में चढ़ते गये। तेज धूप से मौसम में उमस बढ़ गई। दोपहर में धूप निकलने से उमस बढ़ने से लोगों को बेचैनी महसूस होने लगी। घर से बाहर निकले थोड़ी ही देर में धूप, उमस से परेशान हो उ...