बुलंदशहर, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन पर सुबह से झमाझम बारिश के चलते बिजली सप्लाई ठप हो गई। शहर समेत देहात क्षेत्रों में बिजली संकट का सामना करना पड़ा। देहात क्षेत्रों में सुबह करीब चार बजे बिजली सप्लाई प्रभावित हुई। बारिश बंद होने के बाद पावर कॉरपोरेशन की टीम ने पेट्रोलिंग की। जिसके बाद सुबह करीब 11 बजे बिजली सप्लाई सुचारु हो सकी। इससे उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं शहर में बिजली का आना-जाना लगा रहा। शनिवार को सुबह से ही मौसम बदल गया। झमाझम बारिश से जलभराव के हालात बन गए। इस दौरान बिजलीघरों में भी पानी भर गया। इसके अलावा लाइनों में फाल्ट की समस्या भी बढ़ गई। जिससे सुबह करीब चार बजे शिकारपुर, जहांगीराबाद, डिबाई, नरसेना, ऊंचागांव, अहार आदि क्षेत्रों में बिजली सप्लाई प्रभावित हो गई। सप्लाई को सामान्य करने के लिए पावर कॉरपोरेशन की ...