अररिया, अक्टूबर 31 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि गुरुवार शाम से लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के मुख्य मार्ग व गल्ली मुहल्ले में जल जमाव से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश के कारण जोगबनी का कारोबार भी प्रभावित हुआ है । हमेशा भीड़ भाड़ वाला जोगबनी बाजार में सुनसान है वहीं दुकानों में ग्राहक इक्का दुक्का ही पहुंच रहे है । बारिश के कारण रेलवे स्टेशन , बस स्टैंड , पोस्टऑफिस तथा बैंक में भी लोग कम पहुंच रहे है । लगातार हो रही बारिश के कारण छात्र छात्राओं को भी विद्यालय जाने में परेशानी हो रही है। स्कूल में भी बच्चे कम पहुंचने की बात विद्यालय के द्वारा दी है गई है। यही हालात ग्रामीण इलाका में भी है। लगातार बारिश के कारण लोगो को मार्ग पर निकलना भी मुश्किल हो गया है जगह-जगह जलजमाव व कीचड़ है। इसके अलावा इंद्रानगर सहित अन्य बाढ़ प्रभाव...