रुडकी, अगस्त 21 -- रुड़की में पिछले दिनों हुई तेज बारिश के चलते सिविल लाइन बाजार की मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। चंद्रशेखर चौक से लेकर शताब्दी द्वार के बीच यह सड़क कई जगह टूट गई है। जिसके चलते वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। सिविल लाइन बाजार के दुकानदार अरविंद्र कश्यप, पंकज अरोड़ा, राजू, आकाश आदि ने बताया कि बारिश के कारण यह सड़क कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। कुछ जगहों पर गड्ढे हो रखे हैं। उन्होंने बताया कि इस बाजार में सबसे ज्यादा ग्राहकों की भीड़ रहती है। दूर दराज से यहां आने वाले वाहन चालकों को भी दिक्कतें हो रही है। उन्होंने कहा कि नगर निगम को या विधायक को तत्काल इस समस्या का समाधान करवाना चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। दुकानदारों ने कहा कि समय रहते अगर सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो आने वाले दिनों में स्थिति और भ...