चतरा, जून 27 -- कान्हाचट्टी प्रतिनिधि प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से साग सब्जी के फसल पर बूरा प्रभाव पड़ा है। खेतों में पानी भर जाने के कारण साग सब्जियों के फसल सड़ने लगे है । इसके कारण प्रखंड में एक बार फिर साग सब्जियों की दामों में अप्रत्याशित वृद्धि हो गई है। फिलवक्त करेला 50 रुपए प्रति किलो, परवल 25 रुपए, टमाटर 60 रुपए, आलू 25 रुपए, पेकची 50 रुपए, भिंडी 40 रुपए किलो सब्जी लेने के लिए मजबूर है। किसानों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण साग सब्जी भी काफी मात्रा में बर्बाद हो गए हैं, जिसके कारण पैदावार कम हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...