कानपुर, अप्रैल 10 -- कानपुर। अचानक हुई तेज बारिश से गुरुवार को मख्य शहर से लेकर साउथ सिटी तक जलभराव हो गया। दोपहर तक कई इलाकों में पानी भरा रहा। सबसे ज्यादा परेशानी साउथ सिटी के लोगों को उठानी पड़ी। इलाकाई लोगों को जलभराव और कीचड़ से होकर आना-जाना पड़ा। बारिश से साउथ सिटी के साकेतनगर, गोविंदनगर, नंदलाल चौराहा, कर्रही, जरौली, गुजैनी, यशोदानगर और बर्रा की सड़कें जलमग्न हो गई। साकेतनगर और बर्रा की गलियों में भी पानी भर गया। शहर में अफीमकोठी, जरीब चौकी, कल्याणपुर के मिर्जापुर, शिवली रोड, मैनावती मार्ग समेत कई इलाकों में पानी भरा रहा। शाम होने के साथ ही धीमे-धीमे पानी निकल गया। इसके बाद सड़क पर फैले कीचड़ से राहागीरों का आना-जाना दूभर हो गया। शहर में कई जगह सीवर लाइन डालने, सड़कें बनाने और बिजली की लाइन डालने का काम चल रहा है। खुदाई कर लाइनों ...