रुडकी, जुलाई 29 -- मंगलवार को हुई बारिश से सब्जी मंडी में जलभराव के साथ ही किचकिच भी हो गई। इससे मंडी में खरीदारी करने आए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोग तो पांव फिसलने की वजह से गिर भी गए। सब्जी विक्रेता शाहनवाज ने बताया कि हल्की सी बारिश से ही सब्जी मंडी में जलभराव हो जाता है। पानी निकल जाने के बाद मंडी में कई दिन तक किचकिच रहती है। इससे फिसलन हो जाती है। मंगलवार को सुबह बारिश की वजह से काफी परेशानी हुई। पानी भर जाने से ठीयों पर लगाई गई सब्जी पानी में बह गई। आढ़ती खुर्शीद अहमद ने बताया कि नवीन सब्जी मंडी रामपुर में पानी निकासी एक बड़ी समस्या है। जिस दिन बारिश हो जाती है। उस दिन मंडी का काम चौपट हो जाता है। मंडी में पानी और किचड़ हो जाने से लोग नहीं आते हैं, जिससे सब्जियां बची रह जाती है। किसानों को भी इससे काफी नुकसान ह...